प्रतियोगिता का हुआ समापन
सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में कोसी प्रमंडलीय उमंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैंडमिंटन, कबड्डी, वालीबॉल, दौड़ आदि खेल शामिल थे। सुपौल कॉलेज ने जेवलिन में पहला स्थान प्राप्त किया।...
सुपौल। इंजीनियरिंग कॉलेज में कोसी प्रमंडलीय उमंग प्रतियोगिता का समापन शानिवार को हुआ। इसमें क्रिकेट, बैंडमिंटन, कबड्डी, वालीबॉल, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, और 400 मीटर जेवलिन शामिल थे। इसके अलावा कल्चर क्लब द्वारा पेंटिंग, सिंगिंग, डम्ब कैरेड और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुपौल कॉलेज के छात्र जेवलिन में प्रथम स्थान पर रहे। मधेपुरा दूसरे स्थान पर रहा। निबंध लेखन में सुपौल प्रथम, सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र दूसरे स्थान पर रहे। प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले छात्र राज्य स्तर पर खेलेंगे। मौके पर प्राचार्य डॉ. एएन मिश्र, आनंद प्रकाश, प्रकाश सिंह, अर्जुन महतो थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।