Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKosi Region Sees Decline in Organized Crime Due to Effective Police Strategies

छह माह में दर्जनों कुख्यात सलाखों के पीछे

सुपौल। कोसी क्षेत्र में पिछले छह महीने में अपराधों में कमी आई है। पुलिस की नई कार्यशैली के कारण कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। शराब, अवैध हथियार और नशीले पदार्थों की भारी मात्रा में जब्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 19 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

सुपौल। कोसी क्षेत्र में पिछले छह महीने में इक्का-दुक्का घटना को छोड़ कोई बड़ी आपराधिक वारदात या ओर्गनाइजड क्राइम नहीं हुआ है। पुलिस की बदली कार्यशैली की वजह से अपराधों पर बहुत हद तक नियंत्रण भी लगा है। छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस की उपलब्धियां काफी है। पिछले छह महीने में कोसी क्षेत्र के तीनों जिलों सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में सक्रिय दर्जनों कुख्यात और इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर डाला गया। कई दुर्दांत अपराधियों ने तो पुलिस दबिश के कारण आत्मसमपर्ण ही कर दिया। पिछले छह महीने में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई, अवैध हथियार व गोली बरामद किए गए। गांजा, स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए। साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने को लेकर सैंकड़ों वाहन चालकों से लाखों रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस पदाधिकारी की गश्ती और बेहतर पुलिसिंग के चलते यह सब कुछ संभव हुआ है। काफी हद तक इसका श्रेय कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार को जाता है। लगातार तीनों जिले के पुलिस कप्तान और पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्राइम कंट्रोल के उनके स्तर से कई पहल किए गये।

अपराधिक आंकड़ों पर एक नजर: वारंटियों की गिरफ्तारी में कोसी में टॉप पर सहरसा जिला रहा। यहां 6170 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दूसरे नंबर पर मधेपुरा रहा, जहां 3013 वारंटियों को पकड़ा गया। इसके बाद सुपौल में 2867 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई। देसी और विदेशी शराब जब्ती के मामले में सुपौल में 32296.25 लीटर देसी व 7705.135 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई, जबकि सहरसा में11058.93 लीटर विदेशी शराब जब्त हुआ तो मधेपुरा में सबसे अधिक 21099.035 लीटर शराब पुलिस ने जब्त की। हथियार बरामदगी मामले में सहरसा पुलिस अव्वल रही। यहां की पुलिस ने 129 हथियार और 209 गोली व 45 खोखा बरामद किया। सुपौल पुलिस 35 हथियार और 44 गोली बरामद करने में सफल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें