सौ मीटर दौड़ में सुमन व माही ने मारी बाजी
वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी उच्च विद्यालय के मैदान में चार दिवसीय खेल महाकुंभ का
वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी उच्च विद्यालय के मैदान में चार दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ शुक्रवार को एसडीएम नीरज कुमार ने किया। निजी विद्यालय बाल विकास प्रतिभा मंच वीरपुर के बैनर तले आयोजित इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में निजी विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन के पहले दिन स्टार ग्रुप, ग्रुप ए और ग्रुप बी के बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन 100 मीटर बालक दौड़ में एसएनसीबीएसई के सुमन कुमार ने प्रथम, लिटिल फ्लावर के इज्मामूल हक ने द्वितीय और तीसरा स्थान सावित्री प्रभा के सोनू कुमार ने हासिल किया, जबकि 100 मीटर बालिका के दौड़ में सावित्री प्रभा की माही कुमारी ने पहला, न्यू कैंब्रिज रेसीडेंसियल स्कूल की पूजा कुमारी ने दूसरा और लिटिल फ्लावर स्कूल की कुमारी नैना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में एसएनसीबीएसई के गुलशन कुमार ने पहला, न्यू कैंब्रिज के मो. सद्दाम ने दूसरा और ज्ञान भारती निकेतन के साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में एमबीशन की तृप्ति कुमारी ने पहला, सक्सेस एमबीशन के अभिज्ञान कुमारी ने दूसरा और एसएनसीबीएसई की ससिता परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निजी विद्यालय बाल विकास प्रतिभा मंच के उपाध्यक्ष अंबिकानंद झा ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। मौके पर डीसीएलआर अनंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।