बारिश से कोसी पूर्वी मुख्य नहर का तटबंध टूटा
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कटैया पावर हाउस से कोसी बराज को जाने वाली कोसी पूर्वी मुख्य नहर का तटबंध मंगलवार दोपहर टूट गया है। इससे भीमनगर पंचायत के वार्ड 4 मोदी ग्राम के पंद्रह सौ लोगों...
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कटैया पावर हाउस से कोसी बराज को जाने वाली कोसी पूर्वी मुख्य नहर का तटबंध मंगलवार दोपहर टूट गया है। इससे भीमनगर पंचायत के वार्ड 4 मोदी ग्राम के पंद्रह सौ लोगों के अलावे जल संसाधन विभाग और एसएसबी 45 वीं बटालियन के अधिकारी और जवान की आवाजाही भी बाधित हो गई। तटबंध के पास बसे गांवों के लोगों के घरों के अंदर पानी घुसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि बारिश के कारण कोसी पूर्वी मुख्य नहर के तटबंध में रेन कट लग गया था। विभाग को हमलोगों ने कई बार सूचना दी लेकिन कोई देखने तक नहीं आया।
कोसी पूर्वी मुख्य नहर का तटबंध टूटने से मंगलवार को विभाग के प्रति अपना आक्रोश जताते ग्रामीण। फोटो: हिन्दुस्तान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।