Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलKishanpur Rickshaw-Trolley Union Meeting Key Demands for Drivers Welfare

किशनपुर बाजार में रिक्शा स्टैंड बनाने की मांग की

किशनपुर में रिक्शा-ठेला संघ की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष मो. निजामुद्दीन ने संचालन किया। पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव ने रिक्शा चालकों के समर्थन की बात की। बैठक में डीएम को आवेदन देकर रिक्शा स्टैंड,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 14 Nov 2024 01:37 AM
share Share

किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में बुधवार को रिक्शा-ठेला संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो. निजामुद्दीन ने की। पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि हम पूर्व से ही रिक्शा चालक के साथ उनके दुख की घड़ी में रहे हैं। रिक्शा चालकों को कभी भी किसी प्रकार की परेशानी होती है तो हम हमेशा साथ रहेंगे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि डीएम को आवेदन देकर किशनपुर बाजार में रिक्शा स्टैंड, रिक्शा चालकों का जीवन बीमा, जिन लोगों को अभी तक आवास का लाभ नहीं मिला है उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने की मांग की जाएगी। मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सनोज कुमार, सत्रुघ्न साह, सुनील मंडल, सत्तो साह,मुकेश साह, रमेश साह, शिवकुमार साह, रामकुमार साह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें