भगवान कार्तिक की पूजा कर मांगा आशीर्वाद
किशनपुर, एक संवाददाता। मलाढ़ पंचायत के महिपट्टी स्थित शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा
किशनपुर, एक संवाददाता। मलाढ़ पंचायत के महिपट्टी स्थित शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर मेला का आयोजन किया गया है। मंदिर परिसर में भगवान कार्तिक, गणेश, मां लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान शिव, मां पार्वती के अलावा अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। भक्तों ने भगवान कार्तिक की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। क्षेत्र में पूरे दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव के ही स्व. मोती दास अपने दरवाजे पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगाते थे। बाद में लोगों ने शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की है। बताया जाता है कि यह मेला लगभग 62 सालों से होते आ रहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है।
मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, महासचिव रंजन यादव, सचिव लाल सिंह, प्रदीप चौधरी, भीम सुतिहार, पशुराम मंडल, अखिलेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, रूपेश कुमार यादव, शिवकुमार ठाकुर, नरेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष भुवनेश्वरी यादव, रामलोचन साह, रामचंद्र यादव, रामस्वरूप यादव, महेश्वर कुमार यादव आदि ने बताया कि यहां 62 साल से कार्तिक पूर्णिमा पर मेला का आयोजन होता है। इसमें दूर- दराज से लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं। मेला को शांतिपूर्ण में संपन्न कराने में कमेटी के सदस्य सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।