Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsJamshedpur Defeats Patna by 32 Runs in Thrilling Semi-Final of Inter-State Invitation Cup Cricket Tournament

पटना को हरा फाइनल में पहुंचा जमशेदपुर

ंसुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। आउटडोर स्टेडियम में चल रहे अंतरराज्यीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 19 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
पटना को हरा फाइनल में पहुंचा जमशेदपुर

ंसुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। आउटडोर स्टेडियम में चल रहे अंतरराज्यीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जमशेदपुर और पटना के बीच खेले गये रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर की टीम 32 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश पा लिया। पटना के कप्तान आकाश राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में अरविंद कुमार के शानदार शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 292 रनों का स्कोर खड़ा किया। जमशेदपुर की ओर से बल्लेबाज अरविंद कुमार ने 62 गेंद पर 13 चौका व 4 छक्का की मदद से तेजतर्रार 109 रन बनाए। अनुराग ने 38 गेंद पर 4 चौका व 3 छक्का की मदद से 46 रन, सूरज शर्मा ने 44 गेंद पर 6 चौका की मदद से 45 रन का शानदार पारी खेली। वहीं अश्वनी कुमार ने 27 गेंद पर 4 चौका की मदद से 25 रन तथा भानु आनंद ने 10 गेंदों पर 2 चौका की मदद से 13 रन बनाए। पटना के गेंदबाज आकाश राज ने 7 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। शशीम राठौड़ ने 7 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट व पवन कुमार ने 7 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम ने कप्तान आकाश राज और पीयूष कुमार के अर्धशतकीय पारी के बावजूद 260 रन ही बना पाई। आकाश राज ने 40 गेंद पर 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 50 रन और पीयूष कुमार ने 47 गेंद पर 7 चौका की मदद से शानदार 50 रन बनाए। हर्ष राज ने 32 गेंद पर 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 44 रन , एम डी आलम ने 27 गेंद पर 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 37 रन, मंगल महरूर ने 18 गेंद पर 3 चौका की मदद से 22 रन, शशीम राठौड़ ने 18 गेंद पर 3 चौका की मदद से 20 रन बनाए। मैच में निर्णयक के रूप में अभय कुमार व अनिल गुप्ता मौजूद थे। कॉमेंटेटर के रूप में पी एन शेखर थे।जमशेदपुर के अरविंद कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें