Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलInternational Disability Day Honoring the Spirit of Differently Abled Individuals in Supaul

सुपौल : दिव्यांगों को किया गया सम्मानित

सुपौल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांगों तक पहुंचाना प्राथमिकता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 4 Dec 2024 12:07 AM
share Share

सुपौल, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर मंगलवार को जिला बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों के हौसलों को सम्मानित किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दिव्यांगजनों को शॉल व चादर देकर सम्मानित किया गया। सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती ने कहा कि हर सरकारी योजना का लाभ दिव्यांगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का समावेशी विकास और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लक्ष्य की तरफ विभाग का प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने समाज को भागीदारी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है। अभी तक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लाभ से वंचित हैं वैसे दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन समाज कल्याण के वेबसाइट पर कर सकते हैं। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शशि कुमार ने कहा कि बुनियाद केंद्र में उनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दिव्यांगता को जीवन में कभी भी बाधा के रूप में नहीं, बल्कि अपने सपनों को उड़ान देने में सहायक साबित करना है। मौके पर रंजन कुमार, घनश्याम शर्मा, रजनी कुमारी आदि थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें