Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsIntermediate Answer Sheet Evaluation Begins in Supaul Strict Guidelines Implemented

सुपौल : दो केंद्रों पर शुरू हुआ इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन

सुपौल में इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कार्य सुपौल हाई स्कूल और हजारी प्लस-2 हाई स्कूल में 8 मार्च तक चलेगा। सभी परीक्षकों को सुबह 8 बजे तक केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 28 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : दो केंद्रों पर शुरू हुआ इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन

सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न होने के बाद गुरुवार से जिले के दो केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की काम शुरू हो गया है। 8 मार्च तक इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए सुपौल हाई स्कूल और हजारी प्लस-2 हाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन को लेकर जिला प्रशासन की और से कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी परीक्षक सहित मूल्यांकन केंद्र मे तैनात सभी कर्मी और अधिकारी सुबह 8 बजे तक केंद्र में प्रवेश करेंगे। 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक पाली में इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन किया जाएगा। अगर निर्धारित समय में मूल्यांकन पूर्ण नहीं होता है तो 6 बजे तक मूल्यांकन काम चल सकता है। मूल्यांकन केंद्र में किसी भी अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके लिए केंद्र पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। मूल्यांकन के दौरान किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है। साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में मूल्यांकन संपन्न कराने के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। पहले दिन डीईओ और डीपीओ ने दोनों केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें