रिंग बांध से जल्द खाली कराएं अतिक्रमण
मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के लिए डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने और अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थिति की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल...
निर्मली, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को डीएम कौशल कुमार एवं एसपी शैशव यादव ने अनुमंडल कार्यालय सहित आगमन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले सड़क को दुरुस्त करने, अनुमंडल कार्यालय का रंग रोहन, पश्चिमी रिंग बांध से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने निर्माणाधीन अनुमंडल व्यवहार न्यायालय सहित कोर्ट भवन का भी जायजा लिया। इसको लेकर विभाग के जेई एवं संवेदक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैरियर चौक से लेकर सिपाही चौक तक पश्चिमी रिंग बांध का भी निरीक्षण किया। बांध के दोनों तरफ सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी को अविलंब अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने निरीक्षण भवन से स्टेशन चौक तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने को कहा। रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर ऊपर बांध पर चढ़ने में लोगों की हो रही परेशानी को लेकर ढलान पथ को मरम्मत कराने को कहा। डीएम ने बताया कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर आगमन स्थल, कार्यक्रम स्थल सहित निर्मली रिंग बांध का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन अनुमंडल कार्यालय फील्ड पर ही होगा। इसको लेकर सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। कहा कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाली सभी सड़कों एवं निर्मली रिंग बांध की मरम्मत करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। अनुमंडल कार्यालय से लेकर नवनिर्मित जजेज आवास के आगे रिंग बांध तक मिट्टीकरण एवं फाइबर ब्लॉक लगाने का आदेश दिया गया है। वहीं अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार वाली सड़क में अनुमंडल कार्यालय परिसर में चहारदीवारी को तोड़कर कार्यक्रम स्थल तक सड़क बनाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय परिसर में चारों तरफ विभिन्न तरह के पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एसडीएम संजय कुमार सिंह, डीसीएलआर साहब रसूल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद कुमार, सीओ विजय प्रताप सिंह, नगर पंचायत के ईओ शशिकांत कुमार, इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, अधिवक्ता रामलखन प्रसाद यादव, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।