स्कूली बच्चों में सेना के प्रति दिखा उत्साह
निर्मली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, भारतीय सेना की बहादुरी ने लोगों में गर्व की भावना पैदा की है। युद्धविराम पर सहमति बनने के बाद, स्थानीय युवाओं और बच्चों ने सेना...

निर्मली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुई तानातनी के कारण भारतीय सेना की बहादुरी और मुस्तैदी ने लोगों के दिलों में भरोसा और गर्व की भावना भर दी है। जबकि शनिवार की शाम दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई है। स्थानीय स्तर पर नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में युवाओं और स्कूली बच्चों में सेना के प्रति उत्साह और जोश देखा जा रहा है। नगर के कई स्कूलों में बच्चों ने सेना के समर्थन में देशभक्ति गीत गाए और शिक्षकों ने वीर जवानों की बहादुरी की कहानियां सुनाईं। युवाओं का कहना है कि भारतीय सेना ने हमेशा देश की रक्षा की है और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम किया है।
युवाओं ने कहा कि अगर देश को जरूरत पड़ी तो वे भी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे। सोशल मीडिया पर भी सेना के समर्थन में स्थानीय युवाओं द्वारा लगातार पोस्ट और संदेश साझा किए जा रहे हैं। कई युवाओं ने कहा कि वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं और सेना के पराक्रम ने उनके मन में यह भावना और मजबूत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।