महिला की मौत मामले में दो कर्मचारियों से शोकॉज
नर्मिली, हिटी। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के मामले

नर्मिली, हिटी। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में स्वास्थ्यकर्मी छोटेलाल एवं सुरक्षा गार्ड संजीत कुमार पर लापरवाही का आरोप लगा है। दोनों से 24 घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब मांगा गया है। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. शंकर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। आरोप है कि समय पर डॉक्टर द्वारा इलाज नहीं किए जाने से महिला की जान गई। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जिन दो कर्मियों की भूमिका संदेहास्पद पाई गई है, उनसे शोकॉज मांगा गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।