निर्मली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
नगर पंचायत निर्मली में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। सीओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में 40 से अधिक अस्थाई घर और दुकानें हटाई गईं। अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी गई...
निर्मली, एक संवाददाता। नगर पंचायत में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व सीओ विजय प्रताप सिंह ने किया। इसमें 40 से अधिक अस्थाई घर और दुकानें हटाई गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष सियावर मंडल पुलिस बल के साथ तैनात थे।पश्चिमी रिंग बांध के किनारे 100 फीट चौड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से घर और दुकानें बना लिया था। इतना ही नहीं सड़क पर सामानों का भंडारण कर यातायात में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था। इससे ना केवल जाम की समस्या बढ़ गई थी, बल्कि सड़क दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई थी। इससे पहले सीओ ने माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने की चेतावनी दी थी। इसकी अवहेलना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया।
अभियान के प्रथम चरण में अनुमंडल कार्यालय के पास से सिपाही चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। सीओ ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के मामले में सख्त है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।