मुखिया को फिर से मिलेगा पंचायत सरकार भवन नर्मिाण का मौका
वीरपुर, एक संवाददाता। मुखिया के लिए खुशी की खबर है। पंचायत में सरकार भवन
वीरपुर, एक संवाददाता। मुखिया के लिए खुशी की खबर है। पंचायत में सरकार भवन नर्मिाण की जम्मिेदारी फिर से मुखिया को दी जाने की तैयारी हो रही है। शुरुआत में भी पंचायत सरकार भवन नर्मिाण की जम्मिेदारी मुखिया को ही मिली थी लेकिन हाल के कुछ दिनों से इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को अपना लिया गया, जिससे पंचायत के मुखिया ने इसके नर्मिाण को लेकर अपनी दिलचस्पी कम कर दी। इसका असर भी दिखा। पंचायत सरकार भवन नर्मिाण के लिए पंचायत में आसानी से जमीन नहीं मिली। मालूम हो कि पंचायत सरकार भवन के नर्मिाण के लिए कम से कम 50 डिसमिल जमीन की जरूरत है। बसंतपुर प्रखंड के 14 पंचायत में से दो पंचायत भगवानपुर और विशनपुर शिवराम के पास ही अपना पंचायत सरकार भवन कार्यरत अवस्था में है। दो पंचायत रतनपुर एवं कुशहर में बीते मार्च के महीने में ही पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार तो हुआ, लेकिन एक साल का वक्त बीत जाने के बाद भी इसका उद्घाटन नहीं हुआ, जिसके कारण यह पंचायत के लोगों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है। बसंतपुर प्रखंड के अधिकतर पंचायत में सरकार भवन नर्मिाण के लिए जमीन की अनुपलब्धता सबसे बड़ी समस्या रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।