मिठाई खाने से सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड 2
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड 2 में मिठाई खाने से सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सबों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों में राजगांव वार्ड 2 निवासी तेतरी देवी, राजेश कुमार, पूनम देवी, उमा देवी, प्रिंस कुमार, रंजेश कुमार और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कवियाही निवासी सौरभ कुमार शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में एक व्यक्ति के यहां मिठाई का वितरण किया गया था, जिसे गुरुवार की रात खाने के बाद उल्टी होने लगी। इसके बाद ग्रामीण डॉक्टरों से इलाज कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों शुक्रवार की सुबह सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।