Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFire Destroys Three Houses and Shops in Dihiya Panchayat Loss Exceeds Three Lakhs

दीघिया: आग में तीन घर व दो दुकानें जलकर राख

दीघिया पंचायत के नया टोला वार्ड 12 में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे आग लगने से तीन घर और दुकानें जलकर राख हो गईं। आग में तीन लाख से अधिक का सामान जल गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 3 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
दीघिया: आग में तीन घर व दो दुकानें जलकर राख

निर्मली, एक संवाददाता। दीघिया पंचायत के नया टोला वार्ड 12 में मंगलवार करीब रात लगभग 11.30 बजे अचानक आग लगने से तीन घर और दुकान जलकर राख हो गए। अगलगी में तीन लाख से अधिक के सामान जल गए। बताया जाता है कि मंगलवार की रात अचानक शत्रुध्न साह के घर में आग लग गई। आग की तपिश के बाद परिजनों की नींद खुली। इसके बाद बाद किसी तरह घर से बाहर निकल कर शोर करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक तीन घर व दो दुकान जलकर राख हो गए थे। अगलगी में शत्रुघ्न साह के तीन घर में रखें अनाज, जेवरात, कपड़ा सहित डेढ़ लाख से अधिक के सामान जल गए। वहीं रामानंद विश्वास का एक किराना दुकान एवं कमलेश कुमार का एक साइकिल जल गए। दुकान में रखे डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है। उधर, सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजकर क्षति का आगकल कराया जाएगा। इसके बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें