Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFarmers Meeting for Wheat Procurement 2025 in Supaul by FCI

निर्धारित मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूं

सुपौल में भारतीय खाद्य निगम द्वारा वर्ष 2025 में गेहूं की खरीद के लिए किसानों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कुमार और विनोद कुमार ने की। किसानों को 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 12 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
निर्धारित मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूं

सुपौल। केन्द्रीय भंडार गृह में मंगलवार को भारतीय खाद्य निगम द्वारा वर्ष 2025 में गेहूं की खरीद को लेकर किसानों के साथ बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता केन्द्र प्रभारी प्रवीण कुमार एवं भंडार निगम के प्रबंधक विनोद कुमार ने की। केन्द्र प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि पैक्स और व्यापार मंडल के अलावा किसानों की सुविधा के लिए सीधा भारतीय खाद्य निगम द्वारा तीन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें केन्द्रीय भंडार गृह सुपौल को भी खरीद केंद्र बनाया गया है। किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से लिया जाएगा। कहा पिछले साल गेहूं अधिप्राप्ति नहीं के बराबर होने से केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से भी गेहूं खरीदने का निर्णय लिया है। प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि लोग एमएसपी का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इसके लिए खरीद केंद्र पर एफ़सीआई अपने बोरे में गेहूं की खरीद करेगी। किसानो को गेहूं बेचने के क्रम में अपना बोरा नहीं देना होगा। किसानों को 24 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें