Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFarmers Celebrate Budget Boost Increased KCC Loan Amount and New Agricultural Initiatives

केसीसी राशि बढ़ने से किसानों को होगा फायदा, खुशी

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश किए

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 3 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
केसीसी राशि बढ़ने से किसानों को होगा फायदा, खुशी

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश किए गए आम बजट में कृषि विकास को लेकर कई घोषणाओं से किसानों में खुशी है। केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की राशि बढ़ाकर तीन लाख से तीन लाख करने की बात कही गई है। वहीं युवा किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर उनकी आय में वृद्धि करने की पहल पर किसानों में खुशी है। किसान दिनेश यादव, चंदन कुमार, बिट्टू सिंह, कुणाल मंडल, किशन साह आदि ने बताया कि केंद्र सरकार ने आम बजट में किसानों का ख्याल रखा है। कहा कि आम बजट में सरकार ने कृषि को बढ़ावा देने तथा किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं में व्यापक बदलाव किया गया है। किसान गुलशन यादव, महेंद्र मंडल, हर्षवर्द्धन सिंह, कारी महतो, गुलाब मेहता ने बताया कि पहले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत तीन लाख रुपए तक का कर्ज मिलता था। कहा कि पहले जो राशि मिलती थी, उसे हम किसान खेती से संबंधित विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन और कृषि यंत्रों की खरीदारी नहीं कर पाते थे। क्योंकि यह राशि कम पड़ जाती थी और अब सरकार ने केसीसी योजना की राशि तीन से पांच लाख कर दिया है। अब किसानों को खेती के लिए किसी से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। युवा किसान ब्रह्मदेव मंडल, दीपक कामैत, राम कुमार यादव, राजो यादव आदि ने बताया कि सरकार ने आम बजट पर युवा किसानों का बेहतर खयाल रखा है। सरकार उन्हें नई तकनीकी से खेती करने के लिए प्रशिक्षित करेगी तो किसान घर बैठे अच्छी आमदनी कर लेंगे। बताया कि हम लोग पढ़े-लिखे हैं। प्रशिक्षण में जो बातें बताई जाएगी उसे बारीकी से समझकर अमल कर आमदनी बढ़ाएंगे। किसानों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। खासकर किसानों को इस बजट से काफी फायदा हुआ है। किसान इस बजट से खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें