स्कूल में गर्मी को दी गई विदाई, सर्दी का स्वागत
सुपौल के राधे श्याम पब्लिक स्कूल में शनिवार को गर्मी की विदाई और सर्दी के आगमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक डॉ. राधेश्याम यादव ने भारत की छह ऋतुओं के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में...
सुपौल, वरीय संवाददाता। राधे श्याम पब्लिक स्कूल में शनिवार को विशाल रंगमंच पर गर्मी की विदाई और सर्दी के आगमन कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के संस्थापक डॉ. राधेश्याम यादव और प्राचार्या सुजाता के ने किया। संस्थापक राधेश्याम यादव ने कहा कि हमारा भारत ही एक अनोखा देश है, जिसमें छह ऋतुओं का आगमन होता है। सभी का अपना खास महत्व है। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने पेंटिंग, लेखन और कविता के माध्यम से मौसम को लेकर जानकारी दी। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल संचालक डॉ. विजय कुमार, शिक्षक शशिभूषण दिवाकर, सुनिल कमार यादव, संजय गोईत, पार्थ सारथी, विकास बारूई कृष्णकांत शर्मा, अरूण अनटनी, श्याम प्रवीण, योगेश बघेल, इमानुल जोन, राधे कुमार, रंजीत झा, सौरभ दास, संतोष यादव, अस्वथी प्रभा, श्रीमति दुर्गा, सुष्मिता झा, सोनाली सिंह, कुमारी अंजली, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।