डिप्टी सीएम से मिले पूर्व सैनिक, सौंपा ज्ञापन
सुपौल | निज संवाददाता बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के एक शिष्टमंडल ने पिछले
सुपौल | निज संवाददाता
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के एक शिष्टमंडल ने पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें सभी जिलों में सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने, नौकरी में आरक्षण देने, सैप का वेतन बढ़ाने, नई भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू करने और बीएमपी का पुनर्गठन करने आदि मांगें शामिल हैं।
शिष्टमंडल में संघ के महासचिव श्रीशर्मा, उपाध्यक्ष आरएन उपाध्याय, कोषाध्यक्ष आरएन सिंह,उपाध्यक्ष आरडी सिंह, हरेश पांडेय, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह और कोसी प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र शामिल थे। श्री मिश्र ने बताया कि डिप्टी सीएम ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। बताया कि इससे पहले प्रतिनिधिमंडल के प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र की अगुवाई में सदस्यों ने दिसंबर में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और डीएम को भी ज्ञापन दिया था।
उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करते बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ का शिष्टमंडल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।