गांधीनगर में कटाव हुआ तेज
इतमादी पंचायत के गांधीनगर गांव में कटाव निरोधी कार्य नहीं करवाए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के तेलिहार,...
बेलदौर | एक संवाददाता
इतमादी पंचायत के गांधीनगर गांव में कटाव निरोधी कार्य नहीं करवाए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड के तेलिहार, बलैठा, उसराहा, पचाठ, बारुण एवं गांधी नगर गांव में भी कोसी का कटाव हो रहा था। कटाव की आक्रमकता को देखकर एवं प्रभावित होने वाले ग्रामीणों के द्वारा शोर शराबा मचाए जाने पर कटाव पर स्थाई रूप से नियंत्रण प्राप्त करने के लिए विभागीय स्तर पर गांधीनगर को छोड़कर अन्य गांवों में कटाव निरोधी कार्य के लिए प्रोजेक्ट बनाकर कार्य की स्वीकृति दे दी गई।
बताया जाता है कि कुछ जगहों पर कार्य भी प्रारंभ करवा दिया गया है। वहीं गांधनीगर गांव को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। इससे गांव के लोग अपने को असहाय महसूस करते हुए तीसरी बार विस्थापन का दंश झेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं। बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कोसी नदी के कटाव की आक्रमकता को देखकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तत्काल फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य करवा गया गया। लेकिन इससे समस्या का स्थाई निदान संभव नहीं हो पाया।
प्राइमरी स्कूल कटाव के मुख्य निशाने पर : गांधीनगर के ग्रामीणों के मुताबिक गांव का प्राइमरी स्कूल से कटाव स्थल महज 20 से 25 मीटर की दूरी पर रह गई है। हालांकि वर्तमान में जलस्तर में गिरावट आ जाने के कारण कटाव नहीं हो रहा है। लेकिन जलस्तर में वृद्घि होने के साथ ही कटाव प्रारंभ हो जाने की पूर्ण आशंका है। ग्रामीणों की मानें तो गत अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव के दौरान स्कूल में एक मतदान केंद्र बनाया गया था। उस समय कटाव की आक्रमकता इस कदर था कि आशंका उत्पन्न हो गई थी कि चुनाव के पहले कहीं स्कूल कटाव का शिकार न हो जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम के निर्देश पर तत्काल फ्लड फाइटिग के तहत कार्य करवाकर किसी तरह स्कूल को अस्थाई तौर पर बचाकर मतदान संपन्न करवा दिया गया। इसके बाद से इसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।
ग्रामीण कार्य प्रारंभ करवाने की कर रहे हैं मांग: कटाव से प्रभावित होने वाले गांधीनगर के दो वार्ड के ग्रामीण थक हार कर अब फ्लड फाइटिंग के तहत ही कार्य करवाने की मांग कर रहे हैं। कटाव से आशंकित ग्रामीण अपनी बेचारगी जाहिर करते हुए कहते हैं कि उनलोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। इस वजह से उन्हें उपेक्षित छोड़ दिया गया है।
ग्रामीण जिला प्रशासन से फ्लड फाइटिंग के तहत ही कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करने की मांग कटाव प्रारंभ होने के पहले कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कटाव शुरू हो जाने पर इसके तहत कार्य किए जाने से ग्रामीणोंं को कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।