बिजली चोरी का केस दर्ज
पिपरा में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान चार लोगों को अवैध बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। बिजली विभाग के जेई मनोज कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है। विभाग को 50 हजार...
पिपरा, एक संवाददाता। बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विभाग ने शुक्रवार को अभियान चलाया। इस दौरान चार लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। बिजली विभाग के जेई मनोज कुमार ने थाना में आवेदन देकर चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जेई ने बताया कि पिपरा नगर पंचायत के वार्ड दो में अवैध रूप से टोका फंसाकर चार लोगों को बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। इससे विभाग को 50 हजार से अधिक के राजस्व की क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया गया है। बतादें कि विभाग लगातार मिल रही शिकायत के बाद छापेेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।