मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाएं: आयुक्त
सुपौल में कलेक्ट्रेट में एक बैठक हुई जिसमें कोसी प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बढ़ा दी...
सुपौल। कलेक्ट्रेट में बुधवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह कोसी प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने और नाम में संशोधन करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। कहा कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को 23 और 24 नवंबर को आवश्यक प्रपत्रों के साथ अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बीएलओ को उपस्थित रहकर संबंधित प्रपत्रों को प्राप्त करना सुनिश्चित करेगें। अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में जेंडर में भी वृद्धि करते हुए 960 करने के लिए खासकर महिलाओं, दिव्यांगजनों और तृतीय लिंग के नागरिकों से प्रति मतदान केन्द्र 15-20 प्रपत्र जमा कराना है। उन्होंने एसडीएम और जिला सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीएलओ के माध्यम से 18-19 वर्ग के आयु वाले पात्र नागरिकों से प्रपत्र 6 भराएं। इस कार्य में सेविका, सहायिका, विकास मित्र से सहयोग लें। वहीं मृत मतदाताओं को निर्वाचक सूची से विलोपन करने के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से सूची प्राप्त कर निर्वाचक सूची से नाम हटाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।