सरकार करेगी बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था
पिपरा, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में शिष्टमंडल ने डीएम से पीड़ित
पिपरा, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में शिष्टमंडल ने डीएम से पीड़ित परिवार को 25 लाख की सहायता राशि देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। लोगों ने थानाध्यक्ष के निलंबन की भी मांग की। डीएम ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी। साथ ही आश्रित को तत्काल आपदा विभाग से मिलने वाली राशि और अलग से व्यवस्था कर तत्काल आठ लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी। कहा कि पिपरा में ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए हनुमान मंदिर के पास दो पुलिस की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बाजार क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दें। जांच के बाद आर्म्स का लाइसेंस दिया जाएगा। लोगों ने पिपरा होकर गुजरने वाले दो एनएच की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिपरा के सभी कोनो में चौकी की व्यवस्था की जाए। डीएम ने कहा कि इस दिशा में अधिकारियों से बात की जाएगी। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार के घर अधिकारी पहुंचेंगे जो भी सरकारी कार्य होगा उनका सारा काम अधिकारी घर जाकर करेंगे। कहा कि 21 से 25 जनवरी तक सारा काम निष्पादित किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मनोज कुमार मन्नू, अरुण कुमार गुप्ता, मो. वली, बसंत गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता, मनोज डे, रामचन्द्र चौधरी, सुशील झा, लेख नारायण पौद्दार, इन्द्र नारायण पौद्दार, राजकुमार पौद्दार, शंकर प्रसाद चौधरी, प्रभात कुमार, प्रदीप यादव, बमबम वर्मा, राकेश कुमार, निशांत कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।