116 दिव्यांगों का हुआ दिव्यांगता प्रमाणीकरण
छातापुर में सीएचसी में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का दूसरा दिन रहा, जिसमें 116 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण किया गया। दिव्यांगों ने निबंधन कराया और अपनी दिव्यांगता प्रतिशत की जांच कराई। शिविर में...
छातापुर। सीएचसी में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को दिव्यांगजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। दो दिवसीय शिविर में 116 दिव्यांगों के दिव्यांगता का प्रमाणीकरण किया गया। दूसरे दिन शिविर में पहुंचे दिव्यांगों ने काउंटर पर निबंधन कराया और अपने दिव्यांगता प्रतिशत की जांच कराई। सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम दिव्यांगता प्रतिशत की जांच कर रहे थे। शिविर में बिनोबा आरोग्य एवं लोक शिक्षण केंद्र प्रतापगंज के उत्प्रेरक विद्यानंद कुमार, नुतन शर्मा, पूजा देवी और बेचन पंडित 25 दिव्यांगों को लेकर पहंुचे थे। स्वास्थ्य प्रबंधक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को 68 दिव्यांगों की जांच कर दिव्यांगता प्रतिशत का निर्धारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।