30 दिव्यांगों का बना यूडीआईडी कार्ड
किशनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर के अंतिम दिन 31 लोग दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड के लिए पहुंचे। 30 लोगों का प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाया गया, जबकि एक को रेफर...
किशनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को 31 लोग दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाने पहुंचे। यूडीआईडी कार्ड और प्रमाण पत्र बनाने के लिए सुबह से ही दिव्यांग शिविर में पहंचने लगे थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 30 दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड का बनाया गया, जबकि एक को रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से आने वाले दिव्यांगजनों का शिविर के माध्यम से जांच के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड बनाया गया है। इसमें 12 लोगों का नया दिव्यांग का प्रमाण-पत्र और 13 लोगों यूडीआईडी कार्ड बनाया गया है, जबकि दो लोगों को रिजेक्ट किया गया है। मौके पर डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ मनीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।