न्याय मित्र के रिक्त पदों पर होगी बहाली
सुपौल में पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र के पदों पर नियोजन के लिए तिथियों में बदलाव किया है। अब 15 से 29 जनवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद आवेदन...
सुपौल, वरीय संवाददाता। पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने विभिन्न प्रखंडों में ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन को लेकर पत्र जारी कर तय तिथि में बदलाव किया है। पत्र में कहा कि ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र के रिक्त पदों को लेकर 7 जनवरी को नियोजन के लिए तिथि घोषित की गई थी। अब तिथि में बदलाव करते हुए 15 से 29 जनवरी के बीच सचिव और न्यायमित्र के रिक्त पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद 30 जनवरी से 7 फरवरी तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी, मेघा अंकों के आधार पर पैनल तैयार होगा। वहीं 8 से 13 फरवरी तक नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्वारा अनुमोदन की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद 15 फरवरी से एक मार्च तक अनुमोदित मेघा सूची को ग्राम कचहरी के सूचना पट, प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शित कर उसपर आपत्ति प्राप्त किए जाने की अवधि तय की गई है। 3 से 10 मार्च के बीच आपत्तियों का निराकरण एवं पैनल तैयार कर बीडीओ के समक्ष अनुमोदन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।