Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsDevotion and Faith Shine During Vasant Navratri Celebrations in Supaul

सुपौल : भक्तों ने की मां सिद्धिदात्री की पूजा

सुपौल में वासंतिक नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं ने मां सद्धिदिात्री की पूजा की। भक्तों ने मंदिरों और घरों में भक्ति की धारा बहाई। विशेष रूप से सुपौल और आसपास के क्षेत्रों में कन्या पूजन और हवन का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 7 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : भक्तों ने की मां सिद्धिदात्री की पूजा

सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्र में वासंतिक नवरात्र को लेकर आस्था और भक्ति का अदभूत संगम देखने को मिला। जिले भर में श्रद्धालुओं ने मां सद्धिदिात्री की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। मंदिरों और घरों में भक्तिभाव की धारा बहती रही। जिला मुख्यालय स्थित वार्ड 7 चकला नर्मिली चैती दुर्गा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली। विशेष रूप से सुपौल शहर, वीरपुर, त्रिवेणीगंज, राघोपुर, किशनपुर, नर्मिली और छातापुर प्रखंडों में भक्तों ने मां सद्धिदिात्री की पूजा कर नवरात्र के समापन पर कन्या पूजन और हवन का आयोजन किया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर पूजा में शामिल हुईं और मां के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रविवार को माता को खोइंछा भरने के लिए मंदिरों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिरों में विशेष सजावट की गई है और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। वहीं, कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व को पूरी आस्था और अनुशासन के साथ मनाया। वासंतिक नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिनमें अंतिम दिन मां सद्धिदिात्री की आराधना होती है। मान्यता है कि मां सद्धिदिात्री साधकों को सद्धियिां प्रदान करती हैं और उनके जीवन में शुभता का संचार करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें