Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsCultural Program in Memory of Martyrs Held at Terapanth Bhawan

देशभक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे लोग

निर्मली, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेरापंथ भवन में एक शाम शहीदों के नाम

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 19 Jan 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on

निर्मली, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेरापंथ भवन में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ गृह विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, एसडीएम संजय कुमार सिंह, डीसीएलआर साहेब रसूल ने किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने चिट्ठी आई है, चिट्ठी आई है सहित अन्य देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा से जोरदार तालियां बटोरीं। पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों और अतिथियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। एसडीएम ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें सच्चे देशप्रेम की प्रेरणा देता है। मौके पर बीडीओ आरुषि शर्मा, नगर पंचायत के ईओ शशिकांत, बीईओ मधुसूदन सिंह, रामप्रसाद सिंह यादव, बीएसओ रामलाल पासवान, अंचल नाजिर मो.अफरोज आलम, विधिज्ञ संघ निर्मली के अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल, विनीत कुमार, मनोज राम सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें