सुपौल : एमडीएम खराब मिलने पर बच्चों ने खाने से किया इनकार
सुपौल के मध्य विद्यालय हुलासपट्टी में एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। मंगलवार को बच्चों और ग्रामीणों ने खराब भोजन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बच्चों ने खाने से इनकार कर दिया और...
सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के विशननपुर हरदी पश्चिम पंचायत के मध्य विद्यालय हुलासपट्टी में एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार को बच्चों और ग्रामीणों ने खराब भोजन को लेकर विरोध दर्ज कराया। बच्चों ने भोजन खाने से साफ इनकार कर दिया। इसके अलावा अभिभावक भी विरोध जताते नजर आए। ग्रामीण और बच्चों का कहना है कि बार-बार घटिया गुणवत्ता वाला भोजन दिया जाता है। इस बार भी जब भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए तो एनजीओ के प्रतिनिधियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। उनका कहना था कि आज का खाना ले लीजिए, अगली बार से अच्छा खाना दिया जाएगा और भोजन छोड़कर वहां से चले गए। बच्चों का कहना है कि भोजन इतना खराब होता है कि उसे खाने की इच्छा ही नहीं होती है। कई बच्चों का कहना था कि वह सभी खाना थोड़ा खाकर फेंक देते हैं। यह समस्या लंबे समय से चल रही है, लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कहना था कि आज सोयाबीन और चावल दिया गया है लेकिन सोयाबीन जला हुआ है और सब्जी पानी-पानी है। उधर, बच्चों के खाना खाने से इंकार करने की जानकारी विभाग को मिलने के बाद एमडीएम डीपीओ महताब रहमानी जांच को पहुंचे। उन्होंने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने एनजीओ से तत्काल दूसरा भोजन मंगवाया और बच्चों को परोसा। अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन कर मामले को शांत कराया। अभिभावकों को एमडीएम गुणवत्तापूर्ण भोजन दिलाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।