सरकार के स्वागत को तैयार है बकौर, गांव में उत्सव का माहौल
सुपौल में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। बकौर वार्ड पांच के परसौनी में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए गांव का कायाकल्प किया गया है। नई पेवर्स ब्लॉक, चमचमाती...
सुपौल। प्रगति यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार तीसरे चरण में सुपौल आ रहे हैं। सीएम के आगमन की तैयारी में रविवार को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी। जिला प्रशासन से लेकर नगर परिषद के कामकाज में तेजी देखने लायक थी। जिस इलाके से मुख्यमंत्री गुजरेंगे, वहां की समस्याओं का चुन-चुनकर समाधान किया गया। बकौर वार्ड पांच के परसौनी जहां मुख्यमंत्री जाने वाले हैं, वहां का तो कायाकल्प ही हो गया। गांव रात में रौशनी से नहा रहा था गलियां पेवर्स ब्लॉक बिछ गये हैं। सभी जर्जर पोल तार हटाकर नये पोल लग चुके हैं। गांव की गलियां से मुख्य सड़कें चकचक कर रही है। ग्रामीणों का कहना था कि कल तक जहां सड़कों पर गुजरते हुए झटके लगते थे, चिप्पी रूपी मरम्मत का पैचवर्क कर ढंक दिया गया है। बकौर के ग्रामीण भी अपने सरकार के स्वागत को पूरी तरह तैयार हैं। रविवार को गांव में उत्सव का माहौल था, सरकार उनके घर आ रहे हैं, इसके लिए बच्चे, युवा और बुजुर्ग काफी खुश दिखे। कुछ दिन पहले तक जिस काम के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे थे, वहीं काम जिले के वरीय अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर पूरा कर दिया। ऐसे में गांव के लोगों की खुशियां देखने लायक थी। हर कोई सीएम के आगमन से खुश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।