तटबंध के पास उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर
सुपौल, निज संवाददाता। प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बकौर
सुपौल, निज संवाददाता। प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बकौर के वार्ड 5 परसौनी आएंगे। उनका हेलिकॉप्टर पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 72 किमी के पास बने हैलीपेड पर उतरेगा। यहां से वे सड़क मार्ग से पुनर्वास टोला स्थित मंदिर परिसर में बने पोखर घाट के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करेंगे। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री यहीं पर टोला का भ्रमण करेंगे। प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करेंगे। करीब 30 मिनट तक यहां उनका कार्यक्रम होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से वापस हैलीपेड जाएंगे। सीएम के प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर 100 से अधिक जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा 20 से अधिक मजिस्ट्रेट विशेष निगरानी में लगाए गए हैं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार सुबह से डीएम कौशल कुमार ने सदर प्रखंड के बकौर वार्ड 5 स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही मॉक ड्रिल भी किया गया। पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। फूलों की लरियां ग्रीन रूम से लेकर तमाम भवनों के दरवाजे पर लगाए गए हैं। दूधिया रोशनी से पूरा परिसर चकाचक कर रहा है। उधर, डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि पर्याप्त संख्या में प्रस्तावित सभी 6 जगहों पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती होगी। इसके लिए जिला के अलावा बाहर के जिलों से भी सुरक्षा बल मंगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।