सुपौल : प्रतिमा विसर्जन को ले प्रशासन अलर्ट
निर्मली में चैती दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ की टीमों को प्रमुख नदियों पर तैनात किया गया है। जलस्तर, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति...

निर्मली। चैती दुर्गा पूजा पर सोमवार को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली प्रमुख नदियों पर डीडीआरएफ की विशेष टीमों को तैनात किया गया है। ये टीमें जलस्तर, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए चौकसी बरतेंगी। अनुमंडल प्रशासन ने स्थानीय थाना, अंचल एवं प्रखंड प्रशासन के सहयोग से विसर्जन मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की भी व्यवस्था की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।