प्राकृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ
जदिया में आदिवासी समाज का पर्व सरहूल मनाने के लिए परसागढी में प्राकृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह में महिलाओं और पुरुषों ने परंपरागत पहनावे में ढोल नगाड़े पर नृत्य किया। यह महोत्सव धरती...

जदिया। आदिवासी समाज का विशेष पर्व सरहूल को लेकर परसागढी दक्षिण पंचायत के हरिनाहा पांडेयपट्टी में प्राकृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास गांवों के आदिवासी समाज के महिला एवं पुरुषों का जुटान हुआ। मंगलवार की संध्या को शुरू हुआ यह समारोह देर रात तक चलता रहा। महोत्सव में परंपरागत पहनावे में सजी संवरी महिलाओं ने ढोल नगाड़े पर घंटों मनमोहक नृत्य कर समाज की छटा बिखेरी। इस मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने झारखंड, उड़ीसा आदि प्रदेशों में भी रह रहे लोगों को याद कर परंपरा की याद दिलाई और अपने हक के लिए एक जुट रहने की पेशकश की। इस मौके पर धरती पर प्रकृति की बिखरी हरियाली की विशेष पूजा अर्चना के साथ नव वर्ष का भी आगाज किया गया तथा सबों के जीवन में हरियाली और खुशहाली के लिए धरती माता से आशीर्वाद की मनोकामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।