महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज का मनाया जन्मोत्सव
करजाईन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन तथा आसपास के क्षेत्रों में रविवार को संत महर्षि

करजाईन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन तथा आसपास के क्षेत्रों में रविवार को संत महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज जन्मोत्सव मनाया गया। करजाईन पंचायत के एराजी राजपुर बसावनपट्टी स्थित संतमत सत्संग मंदिर से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सत्संगप्रेमी बसवानपट्टी, कोशी बांध होकर लालमनपट्टी होते हुए टोल-टोले घूमकर संतमत का जयकारे लगाते हुए महर्षि मेंही परमहंस का गुणगान किया। इस मौके पर सत्संग भवन के प्रांगण में भंडारे व सत्संग का भी आयोजन किया गया। वहीं बायसी पंचायत स्थित दहगामा में विनोद कुमार मेहता के आवासीय परिसर में महर्षि मेंही के तैल चत्रि पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों ने उन्हें नमन किया।
इस दौरान विनोद कुमार मेहता ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व शष्यिों को सदगुरू की शरणागति प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।