हत्या के विरोध में पिपरा बाजार में दुकानें रहीं बंद, एनएच जाम
पिपरा, एक प्रतिनिधि। पेट्रोल पंप कर्मचारी दीप नारायण पौद्दार की गोली मारकर हत्या करने
पिपरा, एक प्रतिनिधि। पेट्रोल पंप कर्मचारी दीप नारायण पौद्दार की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर दी। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सुभाष चौक पर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी, मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या से गुस्साए लोग सुबह सात बजे ही सड़क पर उतर गए और एनएच पर टायर जलाकर पूरी तरह जाम कर दिया। सूचना पर एसडीपीओ आलोक कुमार जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग डीएम और एसपी को स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दोपहर 12 बजे डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने 15 सदस्यीय शिष्टमंडल को प्रखंड कार्यालय बुलाया। यहां बंद कमरे में डीएम और एसपी ने शिष्टमंडल से बात की। डीएम ने कहा कि घटना की जानकारी ली गई है। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रखंड कार्यालय में लगभग एक घंटे तक बैठक चली। वार्ता संपन्न होने के बाद बाजार की दुकानें खुली और सड़क जाम हटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।