Burglary in Karjain Doctor s House Looted of 7 Lakh Goods Police Investigate डॉक्टर के सूने घर से नगद सहित सात लाख रुपए की चोरी, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBurglary in Karjain Doctor s House Looted of 7 Lakh Goods Police Investigate

डॉक्टर के सूने घर से नगद सहित सात लाख रुपए की चोरी

करजाइन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 9

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 12 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर के सूने घर से नगद सहित सात लाख रुपए की चोरी

करजाइन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 9 में दो सूने घरों में चोरी कर ली गई। एक डॉक्टर भारत चौधरी के सूने घर से एक लाख रुपए नगद सहित 7 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। करजाईन थाना में दिए गए आवेदन में मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 9 निवासी भरत चौधरी ने बताया कि वह सिमराही बाजार के एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर पद पर कार्यरत है। शनिवार की रात वह ड्यूटी पर थे। 19 मई को उसकी शादी होने वाली है।

जिस कारण घर के अन्य सदस्य शादी की खरीदारी के लिए नेपाल गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। रविवार सुबह जब वह घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। कमरे में अंदर प्रवेश करने पर घर का सामान बिखरा मिला। इसके बाद पड़ताल करने पर गोदरेज में रखे पांच लाख रुपए के जेवरात, एक लाख रुपए के कपड़े सहित अन्य सामान और एक लाख रुपए नगद चोर लेकर चले गए। वहीं दूसरा फीकीरना वार्ड 9 निवासी ही जयप्रकाश चौधरी के सूने घर का भी ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। जयप्रकाश चौधरी परिवार सहित नेपाल में रहते हैं। गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी गए सामान की जानकारी नहीं मिल पाई है। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद एवं एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। आवेदन अनुसार जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।