Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBSP Worker Conference in Supaul Election Strategy and Organization Strengthening

जल्द से जल्द बूथ स्तर पर कमेटी का कर लें गठन

सुपौल, वरीय संवाददाता। पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में गुरुवार को बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 21 Feb 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
जल्द से जल्द बूथ स्तर पर कमेटी का कर लें गठन

सुपौल, वरीय संवाददाता। पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में गुरुवार को बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश कुमार राम ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने जिले के पांच विधान सभा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाला है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कमेटी जल्द से जल्द बना लें। पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संगठन को मजबूत बनाने की अपील की । जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी और प्रखंड कमेटी की सूची अविलंव प्रदेश कार्यालय में जमा करें। जिलाध्यक्ष नरेश कुमार राम ने कहा प्रदेश में जंगल राज टू चल रहा है। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे है। दलितों महा दलितों पिछड़े अति पिछड़े का आरक्षण खतरे में है। महासचिव सिकंदर मंडल ने कहा कि कार्यकत्र्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। सम्मेलन को सुभाष कुमार चौधरी, महेन्द्र राम, जय प्रकाश कुमार, अनिल राम, मनोज राम, लालू कुमार यादव, मदन राम, संजय राम, दिलीप राम, रिंकू देवी, मुकेश कुमार, सत्य नारायण राम, रमेश जाटव, कुंदन राम, रेजीत कामत, धर्मदेव मंडल, संजू देवी आदि थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें