रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
सुपौल के इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। स्थानीय ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन मिश्रा ने रक्तदान को...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 25 May 2025 05:33 AM

सुपौल। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन मिश्रा ने रक्तदान को मानव सेवा का सबसे बड़ा कार्य बताया। उन्होंने छात्रों को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने वाले को प्रमाण पत्र एवं हेल्थ चेकअप की सुविधा भी प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।