मशाल जुलूस निकाल हमले का किया विरोध
छातापुर, एक प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम

छातापुर, एक प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के नेतृत्व में निकाले गए मशाल जुलूस में पाकस्तिान के खिलाफ नारे लगाए गए। बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से निकली मशाल जुलूस कचहरी चौक से होकर बस स्टैंड तक गई। समापन पर कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की है। ऐसी मानसिकता को अब मट्टिी में मिलाने का समय आ गया है। भारत सरकार और देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करेगी। मौके पर शालीग्राम पांडेय, शंकर सहनी, प्रशांत झा, सुशील कर्ण, गौरीशंकर भगत, शिवकुमार भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, रमेश कुमार मुखिया, चंद्रदेव पासवान, रामटहल भगत, गुंजन भगत, ओमप्रकाश मंडल, शत्रुघन शर्मा, गुड्डू भगत, जगदीश मंडल, गिरानंद पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।