सुपौल : पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा
बसंतपुर के वार्ड 4 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 24 अप्रैल को पीएम मोदी के विदेश्वर स्थान पर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। प्रचार, जनसंपर्क अभियान और जागरूकता कार्यक्रम करने की...

बसंतपुर। नगर क्षेत्र के वार्ड 4 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार करने, जनसंपर्क अभियान चलाने, आमंत्रण पत्र का वितरण करने, जागरुकता कार्यक्रम किए जाने की बात कही गई। प्रदेश मंत्री सरोज़ झा ने बताया कि 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में पीएम मोदी का आगमन है। पीएम बिहार को लेकर विशेष सौगात लेकर आने वाले हैं। मौके पर गोपाल आचार्य, आशीष देव, महानन्द झा, राजीव रंजन कुमार, बालेश्वर प्रसाद सिंह, पशुपति प्रसाद गुप्ता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।