Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBihar Teachers Union Protest Suspended After Successful Negotiation with SDM

शिक्षक संघ ने वेदना प्रदर्शन किया स्थगित

त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 19 Jan 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on

त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा प्रस्तावित वेदना प्रदर्शन संघर्ष शनिवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम शंभूनाथ के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित करने की घोषणा की गई है। मालूम हो कि शिक्षक संघ एक महीने से जिला शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री के आगमन पर वेदना प्रदर्शन की घोषणा की थी। मामले पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को शिक्षा विभाग और शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर मामले का हल निकालने का निर्देश दिया था। शनिवार को एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में हुई वार्ता में शिक्षक के मांगों पर समाधान का निर्देश डीपीओ को दिया गया। वार्ता के बाद वर्षों से वेतन विसंगति में सुधार की मांग कर रहे पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन विसंगति में सुधार का पत्र जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रखंड स्तरीय मांगों को पूरा करने का निर्देश संबंधितों को दिया है। मौके पर संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सुनील यादव, अनिल कुमार, प्रभात कुमार, सुनील सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें