Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBihar MP Launches Drug-Free Campaign with Awareness Chariot

नशा से हमेशा लोगों को दूर रहना चाहिए

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड 7 में शनिवार को सांसद

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 23 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
नशा से हमेशा लोगों को दूर रहना चाहिए

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड 7 में शनिवार को सांसद दिलेश्वर कामैत ने हरी झंडी दिखाकर नशामुक्ति रथ को रवाना किया। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी। नशा से हमेशा लोगों को दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा से लोग कई तरह के बीमारी के शिकार हो रहे हैं और उनका घर परिवार भी उजड़ रहा है। वीरपुर सेंटर इंचार्ज ब्रह्मा कुमारी देवी ने बताया कि नशा मुक्ति रथ की शुरुआत भारत सरकार के सौजन्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बीच 4 मार्च 2023 को की गई थी। इस अभियान के तहत एक रथ की तैयारी की गई है। इसमें कुंभकरण की झांकी तथा टेलीविजन की बड़ी स्क्रीन लगी हुई है। इसके माध्यम से लोगों को नशा से मुक्त रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, किशन मंडल, मुखिया संतोष मेहता, रामजी मंडल, प्रमोद साह, सोनी कुमारी, मुकेश कुमार, तनुकलाल मेहता, देवन पासवान, जियाराम पौद्दार, सुरेश पौद्दार, गोविंद मेहता, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें