Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBihar Chief Minister Darshan Yojana 57 Students from Balua Middle School Embark on Educational Tour
परिभ्रमण दल को किया रवाना
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत बलुआ के आदर्श मध्य विद्यालय के 57 बच्चे परिभ्रमण पर रवाना हुए। मुखिया रामजी मंडल ने बच्चों को विदाई दी। एचएम राजेश कुमार के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 30 Dec 2024 12:36 AM
बलुआ बाजार। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ के कक्षा 7 एवं 8 के 57 बच्चे रविवार को परिभ्रमण पर रवाना हुए। मुखिया रामजी मंडल ने परिभ्रमण दल को रवाना किया। एचएम राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत 57 बच्चों को परिभ्रमण पर भेजा गया है। बच्चों को मधुबन्नी मिथिला हाट ले जाया गया है। कहा कि बच्चों का परिभ्रमण से मानसिक संतुलन परिपक्व होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।