Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBhupendra Narayan Mandal University Volleyball Team Heads to East Zone Inter-University Competition in Odisha

ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए वालीबॉल टीम रवाना

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की वालीबॉल टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए उड़ीसा रवाना हो गई है। प्रतियोगिता 19 से 24 नवंबर तक होगी। टीम का पहला मैच मेट यूनिवर्सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 17 Nov 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

सुपौल। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा की वालीबॉल टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए उड़ीसा के महाराजा श्रीराम चन्द्र भांजा देव विश्वविद्यालय मयूरभंज के लिए रवाना हो गयी है। 19 से 24 नवम्बर तक प्रतियोगिता का आयोजन होना है। भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी का पहला मैच 19 नवंबर को मेट यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ से होगा। इससे पहले वालीबॉल का प्रशिक्षण कैम्प बीएसएस कॉलेज में लगाया गया था जहां टीम के कोच राकेश कुमार ने वालीबॉल के तमाम दांव पेंच सिखाए। ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए टीम का मैनेजर बीएसएस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. सुजीत कुमार वत्स को बनाया गया है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके लौटेंगे। शनिवार को बीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वालीबॉल कैम्प में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अनुशासित होकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें