Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBetrayal and Attempted Murder Young Woman Exposes Fianc s Deceit in Triveniganj

शादी का झांसा दे बनाया संबंध, रची हत्या की साजिश

त्रिवेणीगंज में एक युवती ने अपने प्रेमी चांद पर शादी का झांसा देकर धोखा देने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उसके प्रेमी ने उसे जबरन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 11 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा दे बनाया संबंध, रची हत्या की साजिश

त्रिवेणीगंज। वादा, प्रलोभन शादी का झांसा और फिर धोखे देकर जान मारने का असफल प्रयास जैसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की की शाम की है। जहां इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में एक युवक ने एक युवती को पहले शादी का झांसा दिया, फिर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती की हत्या की साजिश भी रच डाली। हालांकि युवती ने साहस दिखाते हुए थाने में पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि एक युवक से उसका प्रेम संबंध था। चांद ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और इसी बहाने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि बीते सोमवार को जब उसके पिता मजदूरी के लिए दिल्ली रवाना हुए, उसी रात करीब 10 बजे प्रेमी चांद उसके घर पहुंचा और कहा, कि चलो आज तुम्हारा मुझसे निकाह होगा। जब युवती चांद के साथ उसके घर पहुंची तो वहां न कोई मौलवी था, न ही कोई निकाह की व्यवस्था। वह कुछ समझ पाती, चांद और उसके परिजन आपस में कानाफूसी करने लगे। पीड़ित युवती का आरोप है कि साजिश रची जा रही थी कि उसे बोलेरो गाड़ी में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले जाकर हत्या कर दी जाए। जब वह घर से बाहर निकलने लगी तो आरोपियों ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाकर जबरन ले जाने लगे। युवती का आरोप है कि उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया कि उनके और चांद के बीच कोई संबंध थे तो उसकी हत्या कर दफन कर दिया जाएगा। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित युवती घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। पिता के दिल्ली में रहने के कारण केस दर्ज कराने में बिलंब हुआ। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते तीन महिलाओं समेत आठ पर केस दर्ज कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें