अंकित ने यूपीएससी परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की
सुपौल के अंकित आनंद ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में 16वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने 12 घंटे तक सेल्फ...
सुपौल, वरीय संवाददाता। यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग के इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ है। इसमें शहर के वार्ड 8 निवासी मनोज सिंह और दर्शना सिंह के पुत्र अंकित आनंद ने 16वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। अंकित के पिता ने बताया कि अंकित बचपन से पढ़ने में होनहार था। कड़ी मेहनत के कारण अंकित को यह सफलता हासिल हुई है।अंकित ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों को देते हैं। बताया कि वह रोजाना 12 घंटे तक सेल्फ स्टडी करता था। इसके अलावा कुछ ऑनलाइन क्लासेज लिया। बताया कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल से भी सहयोग लेते थे। ज्यादातर पढ़ाई किताबों से की। कहा कि इंटरनेट पर किसी टॉपिक पर कई तरह के जवाब मौजूद होते हैं, ऐसे में स्टडी करना मुश्किल हो जाता है। इसके उलट किताबों में मिली जानकारी पुख्ता होती है। कई दिनों की मेहनत और रिसर्च के बाद बेहतरीन तरीके से सवालों के जवाब तैयार करते हैं और इसे किताबों के जरिए छात्रों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने छात्रों को किताबों के जरिए किसी प्रतियोगिता की तैयारी करने की सलाह दी। अंकित 2013 में आरएसएम से सीबीएसई बोर्ड से प्रथम श्रेणी से पास कर स्कूल और जिले का नाम रौशन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।