26% उपभोक्ताओं ने जमा किया बिल
सुपौल | हिन्दुस्तान संवाददाता बिजली बिल वसूली को लेकर विभाग ने सख्ती और
सुपौल | हिन्दुस्तान संवाददाता
बिजली बिल वसूली को लेकर विभाग ने सख्ती और बढ़ा दी है। वैसे गांव जहां 50 फीसदी से कम उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करेंगे, उस गांव की बिजली काट दी जाएगी।
एनबीपीडीसीएल ने एक सप्ताह पहले ही इसको लेकर नोटिस जारी किया है। यह भी तय किया गया है कि एक हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ता की बिजली काटी जाएगी। इसके लिए जिलेभर 18 अलग-अलग टीम बनाई गई है। प्रत्येक टीम को रोज 30 उपभोक्ताओं के बिजली डिसकनेक्शन का टार्गेट दिया गया है।
बिजली विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 3 लाख 81 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें से महज 98 हजार उपभोक्ताओं ने करीब 74 करोड़ रुपये बिजली जमा कराया है जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में150 करोड़ रुपये बिल वसूली का लक्ष्य दिया गया है। आंकड़ों के मुताबिक महज 26 फीसदी उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा कराया है।
राजस्व पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिले के 62 हजार उपभोक्ताओं ने इस वित्तीय वर्ष में एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं कराया है। इनके पास करीब 27 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। इनमें से अधिकांश के पास 50 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इसके खिलाफ विभाग सख्त कदम उठा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बकायदारों की बिजली कटेगी और फिर कनेक्शन लेने पर उन्हें शुल्क भी देना होगा।
फरवरी में 19 करोड़ का टार्गेट, वसूली महज 8.7 करोड़: एनबीपीडीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक पांच सब डिविजन वीरपुर, राघोपुर, निर्मली, सुपौल और त्रिवेणीगंज को मिलाकर फरवरी महीने में 19 करोड़ रुपये बिल वसूली का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के मुताबिक अब तक 8.7 करोड़ रुपये बिल की वसूली हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 1 लाख 2 हजार उपभोक्ताओं ने बिल जमा कराया है। बकाया बिल के लिए विशेष अभियान चलाकर करीब 28 सौ उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। रोज तीन सौ से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। इसके अलावा बिजली चोरी से संबंधित 70 से अधिक एफआईआर दर्ज हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।