कार से 1800 बोतल शराब जब्त
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच 57 पर भीमपुर के पास शराब लदी लग्जरी कार बरामद किया। तलाशी लेने पर कार से 1800 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। हालांकि मौके से कारोबारी भागने में सफल रहा। उत्पाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 22 Oct 2020 03:22 AM
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच 57 पर भीमपुर के पास शराब लदी लग्जरी कार बरामद किया। तलाशी लेने पर कार से 1800 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। हालांकि मौके से कारोबारी भागने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रकाश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम वहां पहुंचकर नजर रखने लगी और घेराबंदी कर शराब को जब्त कर लिया। खुद को घिरता देख कारोबारी भाग निकला। टीम में विष्णुदेव यादव, दीपक कुमार, पंकज महतो के अलावा उत्पाद सिपाही और सैप के जवान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।