156 गरीबों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण
मरौना अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को शिविर लगाकर दलित, महादलितों के बीच अभियान बसेरा के तहत बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। मरौना प्रखंड के सिसौनी पंचायत के 34, हड़री पंचायत के 56, परिकोच पंचायत...
मरौना अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को शिविर लगाकर दलित, महादलितों के बीच अभियान बसेरा के तहत बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। मरौना प्रखंड के सिसौनी पंचायत के 34, हड़री पंचायत के 56, परिकोच पंचायत के बसखोड़ा गांव के 30, बड़हरा पंचायत के 36 लोगों के बीच लगान रसीद के साथ पर्चा का वितरण किया गया।
पर्चाधारियों को 3 से 5 डिसमिल जमीन के साथ पर्चा और लगान रसीद दिया गया। बासगीत पर्चा प्राप्त करने वालों में सुहागिया देवी, राजकुमारी देवी, गुलाब देवी, बीवी जुबेदा, नैना देवी, शंकर सदा, मंगल सदा, सैनी सदा, ईश्वर सदा, खट्टरी देवी, नूनू देवी, जगदंबा देवी, राजकुमारी देवी, कौशल्या देवी, अड़हुल देवी, सुहागवती देवी, सरस्वती देवी, शनिचरी देवी, सरिता देवी सहित 156 दलित, महादलित शामिल हैं।
डीसीएलआर अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि लंबी अवधि से पर्चा निर्गत की प्रक्रिया चल रही थी जिसे हाल में जमाबंदी कराकर लगान रसीद के साथ पर्चा वितरण करने के लिए कर्मचारियों से काम कराया गया। मौके पर जितेंद्र यादव, सीओ विनोद गुप्ता, आरओ निशीथ नंदन, अशोक कुमार, मुखिया जयप्रकाश यादव, रामचंद्र दास, आशीष रंजन, भरत साह, अमित कुमार राजा, कर्मचारी जोगिंदर मंडल, कमरूजवा आदि मौजूद थे।
लाभुक को पर्चा देते डीसीएलआर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।